Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी के कार्मिकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान दिए जाने के आदेश...

बिजली कंपनी के कार्मिकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान दिए जाने के आदेश जारी

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आज तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 29 कार्मिकों के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ के आदेश जारी कर दिए।

जिन कार्मिकों के आदेश जारी किए गए वे हैं- उषा गुप्ता, नारायण बहादुर क्षत्री, सतीश कुमार गुप्ता, गोविंददास यादव, संजय जोशी, शश‍ि सक्सेना, अजय उभेगांवकर, सुभाष कुमार व्यास, राज प्रकाश साहू, अनूप सिंह चौहान, रवीन्द्र पण‍िकर, अवधेश चन्द्र मिश्रा, अजय कुमार खराटे, कमल किशोर शुक्ला, रोहिणी व्यास, अजय उशेकवार, बद्रीनाथ झा, रामनरेश पटेल, श्याम सुंदर सिंह, सुदर्शन प्रसाद मिश्रा, जोतराम यादव, रवीन्द्र शंकरन, गणेश प्रसाद कहार, बीजू डेनियल, मुनीर खां, दिलीप कुमार सिंह, एनएम कुरैशी मुन्ना लाल पटेल व प्रवीण कुमार सुकृत।

संबंधित समाचार

ताजा खबर