Friday, December 27, 2024
HomeएमपीMPPMCL के कार्मिकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान देने के आदेश जारी

MPPMCL के कार्मिकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान देने के आदेश जारी

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा आज कंपनी के 12 कार्मिकों के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ के आदेश जारी कर दिए गए।

जिन कार्मिकों के आदेश जारी किए गए वे हैं- सतीश कुमार जैन, दिनेश कुमार गुप्ता, अजय चाटे, सुषमा पिल्ले, राकेश कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार भार्गव (सभी कार्यालय सहायक श्रेणी दो), छब्बी नायक व पन्नालाल दोनों वरिष्ठ सिविल परिचारक, वाहन चालक कंधीलाल सोंध‍िया, माली के पद पर कार्यरत गेंदालाल और सुरेन्द्र कुमार रजक व सच्च‍िदानंद पांडे दोनों भृत्य।  

इनमें से सतीश कुमार जैन, दिनेश कुमार गुप्ता, सुषमा पिल्ले, राकेश कुमार उपाध्याय व सुनील कुमार भार्गव, कंधी लाल सोंध‍िया व सुरेन्द्र कुमार रजक को सेवानिवृत्त‍ि के उपरांत समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर