Monday, November 18, 2024
Homeएमपीजर्जर आवास और खराब सड़कों से आक्रोशित जबलपुर मेडिकल कॉलेज के कर्मियों...

जर्जर आवास और खराब सड़कों से आक्रोशित जबलपुर मेडिकल कॉलेज के कर्मियों ने किया मुख्य अभियंता का पुतला दहन

जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द बोस मेडिकल कॉलेज में आज मंगलवार को मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के विभागीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया है कि संस्था के लोक निर्माण भवन एवं सडक विभाग द्वारा शासकीय आवासों एवं सड़कों के निमार्ण में भारी अनियमिताएं बरती गई है।

उन्होंने बताया कि बरसते पानी में सडक निर्माण किया जाना, सड़कों की लंबाई चौडाई मोटाई की गुणवत्ता का पालन नहीं किया जा रहा है। बनी बनाई रोड को दोबारा बना दिया गया। सड़क की साइड की फिलिंग नहीं की जा रही एवं द्वेष की भावना से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवासो में सडक निर्माण नही किया जा रहा है। जिसके बाद संबधित ठेकेदार को आर्थिक लाभ पहुंचाए जाने को लेकर आरटीआई के माध्यम से जानकारी चाही गई, उसके बाद रातों-रात पुनः सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण कर्मचारियो में भारी रोष व्याप्त है। 

इससे आक्रोशित मेडिकल कर्मियों ने आज मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी लोक निमार्ण भवन मेडिकल कॉलेज जबलपुर का पुतला दहन पिसनहारी मढिया जबलपुर में किया गया। is dauran संघ के प्रांतीय महामंत्री/संभागीय अध्यक्ष अजय कुमार दुबे, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष विपिन पीपरे, जिलाध्यक्ष रविकांत दहायत, संजय रजक, सुरेश वाल्मीक, वीरेंद्र तिवारी, रविन्द्र राय, प्रशांत श्रीवास्तव, साहिल सिद्धकी, विजय यादव, वैद्यनाथ अय्यर, राजेश बैगा, अशोक कोटर बार, राजेश बैगा, मोती रजक, अनिल समुद्रे, सूरज मिश्रा, गनेश अहिरवार, राम नरेश पटेल, सुनील पाठक, विकास डहेरिया, ओंकार पंगरहा, कृष्ण कुमार पांडे, निशा बैगा, माग्रेड जोसेफ, कलावती कोल, रागिनी रानी गुप्ता, सिंधु पाटिल, कपिल दुबे, सुरेश बैगा, उस्मान खान, शिशुपाल गुर्जर, विमल कूड़े, संजय, राजन खरे आदि उपस्थिति रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर