विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ एवं मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश सरकार और ऊर्जा विभाग से मांग की जा रही है कि विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन एवं न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 3 के तहत वेतन वृद्धि की जाए।
आंदोलन के द्वितीय चरण में आज शुक्रवार को विधायक संदीप जायसवाल एवं कटनी के जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें भाजपा के जन संकल्प पत्र 2013 में दिए गए वचन पत्र को याद दिलाते हुए निवेदन किया गया कि जिस प्रकार पंजाब एवं उड़ीसा सरकार द्वारा संविदा कर्मचारियों को नियमित और आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय सम्मिलित किया गया है उसी प्रकार हमारी मांगों के निराकरण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाए।
इसके साथ ही विधायक और कलेक्टर को भाजपा के जन संकल्प 2013 को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रदेश सह सचिव सतीश साहू, जिला अध्यक्ष संदीप रजक, उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह, जिला प्रभारी कृष्णा सोनी, मनोज, साबिर, रवि पांडे, विजय सिंह, अभिषेक कुशवाहा, उमेश नामदेव आदि आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।