आउटसोर्स एवं संविदा बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया सांकेतिक विरोध

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ऊर्जा विभाग में समस्त आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर अपने-अपने कार्यस्थल पर एक दिवसीय काली पट्टी बांधकर संकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। 

बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन व विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों का विभाग में संविलियन व न्यूनतम वेतन रिवाइज और संविदा के नियमितीकरण की मांग के लिए आंदोलन चरणबद्ध जारी है। आंदोलन के दूसरे चरण में अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर 19 नवंबर को गेट मीटिंग की जायेगी।

स्लीमनाबाद उपसंभाग में प्रदेश सहसचिव सतीश साहू, पंकज त्रिपाठी, राहुल उपाध्याय, दीपक, संजू दुबे, योगेश, ओमप्रकाश, इंजमाम, राम दुबे, संजय साहू आदि आउटसोर्स कर्मचारियों की उपस्थिति रही।