मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण के अंतर्गत शहर वृत्त ग्वालियर, भोपाल, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, राजगढ़, हरदा एवं होशंगाबाद सर्किलों में आउटसोर्सिंग एजेंसी ने बिजली आउटसोर्स कर्मियों को कई माह का बोनस नहीं दिया है।
मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव का कहना है कि भारत सरकार श्रम मंत्रालय के राजपत्र दिनांक 7 जुलाई 2020 के मुताबिक जब कोई ठेकेदार ठेकाकर्मी को बोनस देने में विफल व असफल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में प्रिंसिपल नियोक्ता बिजली कम्पनी बोनस भुगतान हेतु बाध्यकारी है, पर बिजली कम्पनी ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड कर बकाया बोनस भुगतान नहीं कर रही हैं।
मनोज भार्गव का कहना है कि जहाँ शहरवृत्त भोपाल के ठेकेदार ओरियन सिक्योरिटी ने वर्ष 2021-22 में पिछले 6 माह का बोनस अब तक नहीं दिया, वही सिटी सर्किल ग्वालियर में सिम्मा इन्फोटेक ठेकेदार ने जनवरी 2022 से अब तक 10 माह का बोनस नहीं दिया है।
इसी तरह भिण्ड सर्किल में वान्या सिक्योरिटी ठेकेदार ने पुराने 9 माह का, राजगढ़ सर्किल में ट्रिक डिडेक्टिव ने पुराने 6 माह का, शिवपुरी ने ऑल सर्विसेज ग्लोबल ठेकेदार ने पुराने तीन माह का, हरदा व होशंगाबाद सर्किल में रक्षक सिक्योरिटी ठेकेदार ने पुराने तीन माह का बकाया बोनस अब तक वितरित नहीं किया है।
इनमें से कुछ ठेकेदारो ने ठेका तक छोड़ दिया है, पर टेण्डर की शर्तों के मुताबिक बिजली कम्पनी ने अब तक मानव बल ठेकेदारों की सिक्योरिटी मनी व बैंक गारंटी राजसात कर इस राशि से ठेका कर्मियों के बोनस भुगतान की फाइले झूल रही है। शासन के निर्देशो की अवहेलना कर भोपाल ओएण्डएम सर्किल में आर्यन सिक्योरिटी ठेकेदार ने जानबूझकर दीपावली पूर्व वेतन भुगतान अब तक नहीं किया है, पर बिजली कम्पनी ऐसे ठेकेदारों पर कार्यवाही करने से कतरा रही है।