Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीआऊटसोर्स कर्मचारियों को हर माह की पहली तारीख को मिलेगा वेतन, श्रम...

आऊटसोर्स कर्मचारियों को हर माह की पहली तारीख को मिलेगा वेतन, श्रम मंत्रालय ने दिए निर्देश

मध्य प्रदेश शासन के समस्त विभागों में कार्यरत आऊटसोर्स कर्मचारियों का वेतन भुगतान नियमित कर्मचारियों की भांति प्रत्येक माह की पहली तारीख को सुनिश्चित करवाने के लिए प्रदेश के श्रम मंत्रालय ने श्रमायुक्त को निर्देशित किया है।

श्रम मंत्रालय ने श्रमायुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि उपरोक्त विषयांतर्गत इंजीनियर सुधीर नायक, अध्यक्ष, मंत्रालय सेवा, अधिकारी/कर्मचारी संघ द्वारा पत्र 29 अप्रैल 2024 प्रेषित कर शासन के समस्त विभागों में कार्यरत आऊटसोर्स कर्मचारियों का वेतन भुगतान नियमित कर्मचारियों की भांति प्रत्येक माह की पहली तारीख को सुनिश्चित करवाने बाबत एवं आऊटसोर्स कर्मचारियों की अन्य समस्याओं का निराकरण किये जाने का अनुरोध किया है, पत्र के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही से संबंधित एवं विभाग को अवगत कराने का कष्ट करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर