मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर सिटी सर्किल के विजय नगर संभाग के अंतर्गत माढोताल में 33*11 केवी सब-स्टेशन की एमई बर्स्ट हो गई थी। अधिकारी ने उसके तीनों जंपर को जोड़ने के लिए आउटसोर्स कर्मी जितेंद्र कुशवाहा को निर्देशित किया था।
आउटसोर्स कर्मी ने एमई की डीपी के ऊपर चढ़कर दो जंपर जोड़ दिए थे, लेकिन तीसरा जंपर जोड़ते समय ठेका कर्मी के हाथ एवं पैर में करंट लगने की वजह से लगभग 20 फीट की ऊंचाई से खेत में गिर गया। वहां मौजूद सहयोगियों के द्वारा आउटसोर्स कर्मी को तत्काल जामदार हॉस्पिटल में लाकर इलाज कराया गया। डॉक्टर के द्वारा एक्स-रे कर बताया गया कि पीठ, हाथ, पैर, कमर में अंदरूनी चोट आई है।
संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, जेके कोस्टा, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, दशरथ शर्मा, सुरेंद्र मेश्राम, इंद्रपाल सिंह, विनोद दास, राजेश शरण, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, टी डेविड, आजाद सकवार आदि ने कहा है कि जब पूरी तरह से सभी स्टेशन से सप्लाई बंद करवा दी गई थी तो पोल में करंट कैसे आया यह एक जांच का विषय है। संघ ने ठेकेदार से मांग की है कि ठेका कर्मी का इलाज कराया जावे।