भोपाल के चिनार पार्क में आज शनिवार 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सभी जिला प्रमुखों की सहमति से आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मध्य प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के संविदा कर्मचारी को भी अपनी मांगों को लेकर एक मंच पर आकर आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों की संयुक्त लड़ाई लड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 से 22 अक्टूबर तक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। कार्य के दौरान शहीद हुए ऑउटसोर्स कर्मियों श्रद्धांजलि केंडल मार्च कार्यक्रम 1 नवम्बर 2022 को सभी जिलों के प्रमुख स्थानों पर आयोजित होगा।
वहीं जिला कलेक्टर, अधीक्षण यंत्री और श्रम विभाग को अपनी मांग और आंदोलन के संबंध में 7 नवंबर को सुबह 11 से 3 के मध्य ज्ञापन सौंपा जाएगा। बिजली कंपनी के जिला मुख्यालय पर 20 नवंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल का आगाज किया जाएगा।