Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीएमपी में जमीन नाम करने का झांसा देकर पटवारी ने ठग लिए...

एमपी में जमीन नाम करने का झांसा देकर पटवारी ने ठग लिए 90 लाख, आरोपी पर केस दर्ज

राजगढ़ (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे-52 से लगी जमीन नाम करने का झांसा देकर 90 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ब्यावरा निवासी महेन्द्र पुत्र रतनसिंह खींची ने बताया कि 24 नवंबर 2023 को हाइवे स्थित ऑयल गोदाम के सामने की जमीन को नाम करने की कहकर पटवारी सुनील पुत्र दुर्गाप्रसाद शाक्यवार निवासी कोली मौहल्ला ने 90 लाख रुपए लिए। अब तक न तो जमीन नाम करवाई और न राशि वापिस की गई। रुपए मांगने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपित पटवारी के खिलाफ धारा 420, 409, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर