Sunday, October 27, 2024
Homeएमपीसरकार को बदनाम कर रहे पेंशन अधिकारी, दोषी अधिकारियों के विरुद्ध की...

सरकार को बदनाम कर रहे पेंशन अधिकारी, दोषी अधिकारियों के विरुद्ध की जाए कड़ी कार्यवाही

मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने पेंशन कार्यालय में भर्राशाही का आरोप लगाते हुए बताया है कि पेंशन कार्यालय इस समय सरकार और रिटायर कर्मचारियों को परेशान करने का ठिकाना बन गया है। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष एमपी द्विवेदी, लघु वेतन कर्मचारी संघ के महेंद्र शर्मा, स्वास्थ कर्मचारी संघ के एसबी सिंह, राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने जिलों में लंबित पेंशन प्रकरणों के लिए पेंशन कार्यालय में पदस्थ कोषालय अधिकारी को दोषी मानकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। 

पेंशन कार्यालय के अधिकारियों को अनेक बार कर्मचारी संघ द्वारा स्मरण कराया गया है परंतु पीपीओ के नाम पर की जा रही परेशानियां कम नहीं हुई है, मृत कर्मचारियों की विधवा पत्नी एवं अनाथ बच्चों को भी पेंशन प्रकरण और उपादान के देयकों के भुगतान के लिए कार्यालय के अनेक चक्कर लगवाए जा रहे हैं। 

मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा अनेक बार निर्देश जारी किए गए हैं कि  कर्मचारियों के रिटायर होने के 2 माह पहले ही पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय में भेजकर स्वीकृत करा लिया जावे और कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के पश्चात ही उसे पेंशन दी जाए, परंतु लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आरटीओ, आईटीआई, पीआईयू, जल संसाधन विभाग, पीएचई, नगर निगम, महिला बाल विकास, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई एवं वन विभाग के अनेक कार्यालयों के अनुविभागीय अधिकारी, उपयंत्री, ट्रेसर, लिपिक, भृत्य, ड्राइवर, समयपाल, चौकीदार, माली, हेल्पर, स्थाई श्रमिक, मानचित्रकार, पंप अटेंडेंट, आईटीआई ट्रेनर, शिक्षक, वनपाल, वन कर्मी और लैब असिस्टेंट आदि अनेक कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी प्रकरण पेंशन कार्यालय में लंबित पड़े हुए हैं, आपत्ति के नाम पर प्रकरणों को कर्मचारी के मूल कार्यालय में वापस कर दिया जाता हैं या निराकरण के नाम पर कार्यालय में लंबित रखा जाता हैं। आपत्तियां भी कंप्यूटर में नहीं दर्ज की जाती, मात्र हरे पेन से लिख दिया जाता है।

मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जबलपुर के जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय, नरेश शुक्ला, संतोष मिश्रा, विश्वजीत पटेरिया, आशुतोष तिवारी, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, अजय दुबे, सुरेंद्र वर्मा, प्रशांत सोंधिया, देव दोनेरिया, धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र तेकाम, ब्रजेश मिश्रा, अर्जुन सोमवंशी ने जिस कार्यालय में पेंशन प्रकरण लंबित हों वहां के दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए लंबित समस्त पेंशन प्रकरणों का निराकरण किए जाने की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर