Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीभोपाल में 29 हजार पेड़ काटकर मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने की योजना...

भोपाल में 29 हजार पेड़ काटकर मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने की योजना रद्द

भोपाल (हि.स.)। राजधानी भोपाल में 29 हजार पेड़ काटकर मंत्री-विधायकों के बंगले बनाने की योजना को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है। मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रस्ताव को निरस्त कर वैकल्पिक स्थान का परीक्षण किया जा रहा है।

इससे पहले सोमवार दोपहर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया एक पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि नए भोपाल के पुनर्घनत्वीकरण योजना के पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र में मौजूदा वृक्षों को देखते हुए प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया है। साथ ही अन्य वैकल्पिक स्थानों के परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, सोमवार शाम को सेकेंड स्टॉप तुलसी नगर से बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल जलाकर विरोध जताया। इससे पहले पूर्व पार्षद अमित शर्मा ने कहा था कि ये 29 हजार पेड़ 50 से 70 साल तक पुराने हैं, जिन्हें बचाने के लिए लोग सड़क पर उतर रहे हैं। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट देखा है। मौखिक आश्वासन तो पहले भी कई बार दिए जा चुके हैं। हमें आदेश चाहिए। सरकार आदेश निकाले। इसके बाद ही हटेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर