46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत पावर लिफ्टिंग एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम के खिलाड़ियों ने तीन रजत व एक कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है।
पिछले दिनों सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में आयोजित अंतरक्षेत्रीय विद्युत पावर लिफ्टिंग एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के अशोक चौहान ने शरीर सौष्ठव के 162 सेमी ऊंचाई शार्ट ग्रुप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के 120 किलोग्राम भार वर्ग में केन्द्रीय कार्यालय के संजय सिंह व क्रिस्टोफर नरोन्हा क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 120 किलोग्राम भार से अधिक वर्ग में अरूण तिवारी ने केन्द्रीय कार्यालय के लिए तीसरा रजत पदक जीता। केन्द्रीय कार्यालय के प्रवीण कपूर प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक रहे।
अंतरक्षेत्रीय विद्युत पावर लिफ्टिंग एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में विद्युत कंपनियों की दस क्षेत्रीय व विद्युत गृहों की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग व शरीर सौष्ठव की स्पर्धाओं में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का इंदौर क्षेत्र विजेता रहा।
पावर लिफ्टिंग की स्पर्धा में उपविजेता सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी व शरीर सौष्ठव की स्पर्धा में उपविजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया की टीम रही। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर टीम के खिलाड़ियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।