मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने मंगलवार को जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को एक पत्र सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि कोरोना योद्धा कल्याण योजना में विद्युत कर्मियों को भी शामिल किया जाए।
संघ प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत कर्मी मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी विद्युत तंत्र को चौबीस घंटे, सातों दिन चलायमान रखने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्युत तंत्र के सुचारू संचालन में विभाग के नियमित, संविदा और आउटसोर्स तकनीकी कर्मचारियों की सबसे बड़ी भूमिका होती है। वर्तमान में जानलेवा कोरोना संक्रमण के बीच सभी श्रेणी के तकनीकी कर्मचारी, अपनी जान की परवाह किए बगैर पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं।
ऐसे जांबाज सिपाहियों को केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की कोरोना योद्धा कल्याण योजना में शामिल करने की मांग संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अरुण मालवीय, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, इंद्रपाल, सुरेंद्र मेश्राम, शशि उपाध्याय, टी डेविड, वीरेंद्र विश्वकर्मा, नाथूराम, पीएन मिश्रा, महेश पटेल, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, राजेश यादव, अमीन अंसारी आदि ने की है।