रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर कहा है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के माध्यम से लेवल-1 में चयन के लिये 20 प्रतिशत पदों को एक्ट अप्रेटिंस के माध्यम से ट्रेंड हुये अभ्याथियों के लिये आरक्षित करने का प्रावधान यथावत कर दिया गया है। इसके तहत उन्हें चयन में अब कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्राप्त नंबरो में से एक तिहाई नंबर एनसीबीटी परीक्षा के जोड़कर अंतिम मेरिट बनायी जायेगी। इन अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड़ की परीक्षा की भी छूट रहेगी।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के सयुक्त महामंत्री व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि एनएफआईआर के सहायक महामंत्री और संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व अध्यक्ष सीएम उपाध्याय ने एनएफआईआर के माध्यम से इस मुद्दे को रेलवे बोर्ड से उच्च स्तर पर उठाया था। इस पर निर्णय करते हुये यह आदेश रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किये गये हैं, इससे रेलवे में चयन की राह भी आसान हो सकेगी।
रेलवे बोर्ड के इस निर्णय पर संघ के कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, एसआर बाउरी, अवधेश तिवारी, रोशन सिंह यादव, आरए सिंह, हर्ष वर्मा, डीएन यादव, जेपी मीना, संतोष त्रिवेणी, दीपक केसरी, ओपी चौकसे, संदीप श्रोती, अनिल चौबे, बॉबी धौलपुरी, श्यामकला श्रीवास्तव, मंदीप सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।