Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीरेलवे ईसीसी सोसायटी डेलीगेट चुनाव: पुराने पैटर्न या ऑनलाईन नेट बैंकिंग पर...

रेलवे ईसीसी सोसायटी डेलीगेट चुनाव: पुराने पैटर्न या ऑनलाईन नेट बैंकिंग पर लगेगी मुहर

ईसीसी रेल सोसायटी डेलीगेट चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य बुधवार 26 जून को मतपेटियो में कैद हो जाएगा। संघ प्रवक्ता एवं संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार व मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने बताया कि 110 साल से सत्ताधारी लाल झंडा यूनियन संचालित ईसीसी सोसायटी मे पुराने पैटर्न पर यानि जटिल अपारदर्शी प्रक्रिया या रेल मजदूर संघ द्वारा ऑनलाईन एप के माध्यम से कम ब्याज दर पर घटते कम में बिना जमानतदार के लोन, पारदर्शी प्रक्रिया मतदाता चुनेंगे।

जबलपुर मंडल में जबलपुर क्षेत्र से 12, कटनी 9, सतना 4, दमोह-सागर 3, पिपरिया 1 समेत कुल 29 सीटें है। जबलपुर क्षेत्र में 6 मतदान केन्द्र जिसमें जीएम कार्यालय में 1041, डीआरएम 1148, रेलवे स्टेशन में 1122, कोचिंग डिपो में 798, इंजी. में 828 व नरसिंहपुर में 375 समेत कुल 5312 शेयर होल्डर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे।

रेल मजदूर संघ इस चुनाव में अपने सशक्त (चुनाव चिन्ह ‘गाय’) पैनल के साथ ऑनलाइन पारदर्शी प्रक्रिया, एसएमएस अलर्ट सुविधा, सीएमटीडी से निकासी, नोटिफिकेशन से पारदर्शी भर्ती प्रकिया, एटीएम सुविधा आदि वचन-पत्र के साथ मैदान में है, ‘गाय’ पैनल को मतदाताओ को भरपूर आर्शीरवाद मिल रहा है, जिससे 110 वर्षों से जमे सत्ताधारी लालझंडा यूनियन का सोसायटी से बेदखल होने के आसार है।

संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, महामंत्री अशोक शर्मा, प्रत्याशी रोशन सिंह यादव, आरए सिंह, संजय चौधरी, संतोष त्रिवेणी, भूपत सिंह, योगेन्द्र कुमार, शरद कुमार, बॉबी धौलपुरी, दुर्गा तिवारी, विकास चंद्र, अफजल हाशमी, संजय कुमार सिंह एवं अवधेश तिवारी, एसके वर्मा, संदीप श्रोती, दीपक केसरी, एस.आर. बाउरी, तरूण बत्रा, मनीष कुमार, देवी यादव, हर्ष वर्मा, कुलदीप परसाई, ब्रजेंद्र सिंह समेत युवा एवं महिला कार्यकर्ताओं ने ‘गाय’ पैनल के सभी निशानो पर मुहर लगाने की अपील की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर