Sunday, January 19, 2025
HomeएमपीRailway News: राजस्व में वृद्धि के बाद भी अभाव में हैं रेलकर्मी,...

Railway News: राजस्व में वृद्धि के बाद भी अभाव में हैं रेलकर्मी, WCRMS ने PNM उठाई समस्याएं

पश्चिम मध्य रेलवे का राजस्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तथा भारतीय रेल स्तर पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं, परन्तु रेल कर्मचारियों के आवासों के मेन्टेनेस के लिए रेलवे के पास पैसा नही है। उक्त प्रयोजन के लिए रेलवे ने हाथ खड़े करते हुए लगभग न के बराबर फंड देने से विकराल स्थिति निर्मित हो चुकी है। उक्त कथन संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा ने पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक एसके गुप्ता के समक्ष दो दिवसीय मुख्यालय पीएनएम में कहा।

उन्होंने रनिंग स्टॉफ की समस्याएँ रेल अस्पतालों की अव्यवस्थाएँ, दवाओं की कमी, मेडीकल बोर्ड में अनियमितताऍ, इंजी. सुपरवाइजरों ट्रेक मेन्टेनर्स की पीड़ा, निजी अस्पतालों में रैफरल करने में पारदर्शी व्यवस्था अपनाने, वाणिज्य विद्युत कर्मियों, टिकिट चैकिंग कर्मियों की समस्याएं, रेस्ट हाउस की अव्यवस्थाएँ, नियमानुसार कू रिव्यू बनाने, एचआरएमएस में दिक्कत, APAR भरने की परेशानी आवधिक स्थानान्तरण में पारदर्शिता, पेट्रोलिंग नियमानुसार कम किमी रखना, समय से विश्राम 15 दिन से अधिक रात्रिकालीन ड्यूटी न कराने एमएसीपीएस नियमानुसार देने, सीएलआई की समस्याएँ लेखा विभाग का रिडिपलोमेंट करने, शैडो व कारखाने की समस्याएँ, श्रमिक संगठनों के साथ शैड्यूल के अनुसार बैठक कराने, दयाधार नियुक्ति को अविलम्ब करने, स्वयं के अनुरोध पर कर्मचारियों के आवेदन अग्रषित व एनओसी प्राप्त कर्मियों को भारमुक्त करने रेल अस्पतालों में गयकानोलिजिस्ट विशेषज्ञ पदस्थ करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रक्रिया सरल करने की मांग रखी।

वहीं इटारसी में प्लेटफार्म के ऑफ साइड पार्थवे की टेन्डर अवधि है, कार्य किया जावेगा, कोटा में सेफ-टू-इन देने के लिये मेल एक्सप्रेस गाड़ियों को 10 मिनट देना, जिस गाड़ियों में 5 या 6 एसी कोच हैं, वहाँ दो-मैकेनिक स्टॉफ बुक किये जायेंगे, मेमो शेड के लिये अन्य रेलवे से कर्मचारियों का आप्शन मंगवाने के नोट कार्मिक विभाग को दिया जायेगा, जो 2023 जनवरी में हो जायेगा। सीआरडब्ल्यूएस की समस्त समस्याओं पर चर्चा पीसीएमई के जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह में आगमन पर महामंत्री के साथ करके समाधान होगा, समस्त थर्ड लाइन वाले स्टेशनों पर दो डिप्टी एसएस नियुक्त करने पर सिलेक्शन आने के बाद पदस्थापना की सहमति बनी है साथ ही अनेक मुद्दों पर महाप्रबंधक ने त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये।

बैठक में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अनुज तिवारी, कोषाध्यक्ष कमलेश परिहार, संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, आरके शर्मा उपाध्यक्ष राजेश पांडे, एसएन शुक्ला, एसके गुप्ता, मुख्यालय सचिव डीपी अग्रवाल, अब्दुल खालिक, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, जोनल संगठक बीएल मिश्रा, वीपी सिंह, आरए सिंह, हर्ष वर्मा, मिताली डे, श्रीमति दुर्गा तिवारी, पीसी मीना, संजय चौधरी, अशोक पाठक, एके सिन्हा, भरतलाल मीना समेत पश्चिम मध्य रेल के अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर