कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा को संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुये कहा है कि इसके खिलाफ सोमवार को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की जाएगी।
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके कहा कि मप्र में पंचायती राज के चुनाव की घोषणा विचित्र कानूनी परिस्थिति में। कॉन्स्टिटूशन प्रक्रिया और प्रावधान की पूर्ण अनदेखी कर प्रदेश सरकार द्वारा पारित अध्यादेश जनता के साथ धोखा। जनता का विश्वास कोर्ट के साथ। कानून द्वारा स्थापित राज का संदेश देना हम सब का दायित्व।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि राज्य में 3 स्तरीय पंचायत चुनाव कराने की प्रक्रिया संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन करती हैं। क्या राज्य का कानून संविधान के कानून का अतिक्रमण कर सकता है।