एमपी में बीएड व एमएड का विज्ञापन निकालना भूला राज्य शिक्षा केन्द्र, आदेश के इंतजार में प्रशिक्षणार्थी

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यापक प्रकोष्ठ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा आज तक अप्रशिक्षित शिक्षकों, अध्यापकों, वरिष्ठ अध्यापकों को शासन द्वारा बीएड व एमएड का व्यवसायिक प्रशिक्षण शासकीय शिक्षकों को दिया जाता है ताकि वह अपनी योग्यता बढ़ा सकें।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में शिक्षकों के प्रवेश संबंधी आदेश जारी किये जाते हैं, जिससे शिक्षक प्रशिक्षण का लाभ ले सकें। इस वर्ष राज्य शिक्षा केन्द्र से प्रशिक्षण के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं होने से शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व अन्य कार्यालयों के चक्कर काटने मजबूर हैं, जहां किसी प्रकार का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पा रहा है।

संघ के मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, तरूण पंचौली, मनीष चौबे, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, श्यामनारायण तिवारी, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, प्रणव साहू, सुदेश पाण्डे, मनीष लोहिया, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक, प्रियांशु शुक्ला, संतोष तिवारी, अभिषेक मिश्रा, देवदत्त शुक्ला, सोनन दुबे, आन्नद रैकवार, विनय नामदेव, पवन ताम्रकार आदि ने आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र मप्र भोपाल से मांग की है कि तत्काल बीएड व एमएड प्रवेश संबंधी दिशा निर्देश जारी किये जायें।