विधानसभा का चुनाव कराने गठित मतदान दलों में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया बुधवार एक नवम्बर को सुबह 10:30 बजे कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के व्हीसी रूम में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगी।
रेंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया से मतदान दलों का गठन किया जायेगा तथा उन्हें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आवंटित किये जायेंगे। रेंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग सीईएमएस साफ्टवेयर से संपन्न कराई जायेगी।
इस दौरान माइक्रो आबजर्वर के रूप में नियुक्त किये जा रहे अधिकारियों-कर्मचारियों का भी रेंडमाइजेशन होगा। जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी रेंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया के समय मौजूद रहेंगे।