Friday, December 27, 2024
Homeएमपीकृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को एमपी किसान पोर्टल...

कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को एमपी किसान पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य

भोपाल (लोकराग)। कृषि विभाग की विभिन्न योजना अंतर्गत बीज, सिंचाई यंत्र एवं आदान सामग्री का लाभ लेने के लिए कृषक किसान पोर्टल ‘एमपी किसान’ पर ऑनलाइन पंजीयन करायें। पंजीयन के लिए kisan.mp.gov.in वेबसाइट के माध्यम से स्वयं या नजदीकी एमपी ऑनलाइन केंद्र पर जाकर आवेदन करें।

किसान कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए वेब ब्राउजर पर kisan.mp.gov.in यूआरएल लिंक के माध्यम से स्वयं ही पंजीयन कर सकते हैं। किसान पोर्टल पर जाने के लिये दिए गए यूआरएल kisan.mp.gov.in वेब ब्राउजर पर अंकित करें। कृषि योजना मे पंजीयन करने के लिये कृषि योजना के लिये पंजीयन पर क्लिक करें।

कृषि योजना के लिये पंजीयन करे, लिंक पर क्लिक करने बाद नए टैब मे पंजीयन पेज ओपन हो जाता है तथा पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज जो संलग्न होने की जानकारी दी जाती है जैसे कृषक का आधार कार्ड, कृषक की भूमि से सम्बंधित जानकारी, कृषक की समग्र आईडी, कृषक का जाति प्रमाणपत्र यदि आवेदक अनु. जाति, अनु. जनजाति का हो तो जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़े और आगे बढ़े बटन पर क्लिक करने के बाद, किसान पंजीयन फार्म प्रदर्शित हो जाता है, जहां दो ऑप्शन प्रदर्शित होते है।

आधार नंबर द्वारा पंजीयन अथवा भू-अभिलेख द्वारा पंजीयन करें आप्शन में से किसी एक ऑप्शन के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान नजदीकी एमपी ऑनलाईन केंद्र पर जाकर भी अपना पंजीयन, आवेदन करा सकते है। इस वर्ष कृषि विभाग के ऑनलाईन पोर्टल एमपी किसान पर अपने आवेदन का पंजीयन उपरान्त ही कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। किसानों से अपील की जाती है कि ऑनलाईन पोर्टल एमपी किसान पर अपना आवेदन पंजीयन अवश्य करायें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर