Friday, December 27, 2024
Homeएमपीदेश के 15 राज्यों के प्रतिनिधियों ने समझी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग...

देश के 15 राज्यों के प्रतिनिधियों ने समझी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग की प्रक्रिया

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के निर्देशन में स्मार्ट मीटर परियोजना की सतत समीक्षा की जा रही है, साथ ही अन्य बिजली कंपनी, बिजली बोर्ड, राज्य ऊर्जा मंत्रालय को को स्मार्ट मीटरिंग की जानकारी भी दी जा रही है।

इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (CPRI) भोपाल के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग की जानकारी 15 राज्यों के प्रतिनिधियों, बिजली कंपनी के अधिकारियों, स्मार्ट मीटर संबंधी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को दी गई।

इंदौर से वर्चुअल रूप से स्मार्ट मीटर परियोजना निदेशक रवि मिश्रा एवं स्मार्ट मीटर कंट्रोल सेंटर सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता ने मुख्य रूप से स्मार्ट मीटर की आज के तकनीकी दौर में आवश्यकता, स्थापना प्रक्रिया, संचार तंत्र, बिलिंग, डाटा कलेक्शन, डाटा एनालिसिस, उपभोक्ता सुविधाओं में बढ़ोत्तरी, एप पर स्मार्ट मीटर लाइव डाटा शेयरिंग, उपभोक्ता संतुष्टि, बिलिंग विवादों से मुक्ति इत्यादि विषयों पर प्रकाश डाला।

केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान के इस आयोजन में इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग प्रकिया, सफलताओं को अन्य कंपनियों, राज्यों ने अत्यंत उपयोगी निरूपित किया। इंदौर के वक्ताओं ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी इस अभा स्तर के आयोजन में जानकारी साझा की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर