Thursday, October 17, 2024
Homeमध्यप्रदेशपीएम सूर्यघर योजना का क्रियान्वयन देखने इंदौर आए भारत सरकार के प्रतिनिधि

पीएम सूर्यघर योजना का क्रियान्वयन देखने इंदौर आए भारत सरकार के प्रतिनिधि

मालवा निमाड़ क्षेत्र में पीएम सूर्यघर योजना का क्रियान्वयन कैसा हुआ, क्या अनुभव रहे, सफलता की स्थिति क्या है, बेहतरी के लिए सुझाव क्या है, इसकी जानकारी लेने के लिए भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के उपसचिव दिव्यांशु झा ने शुक्रवार अपराह्न बिजली कंपनी के पोलोग्राउंड मुख्यालय में बैठक ली।

इसमें जबलपुर के अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। इस दौरान बताया गया कि जुलाई अंत तक मालवा निमाड़ में सोलह हजार से ज्यादा रूफ टॉप सोलर नेट मीटर लग चुके है। वर्तमान में 179 वेंडर्स सोलर संयंत्र लगाने का कार्य कर रहे है, इससे उपभोक्ताओं को वेंडर चुनने में आसानी हो रही है। पीएम सूर्यघर योजना में चार हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिला है।

दिव्यांशु झा का स्वागत इंदौर स्थित मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी मुख्यालय पहुंचने पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसआर बमनके, बीएल चौहान, एसएल करवाड़िया, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। उप सचिव दिव्यांशु झा ने सोलर संयंत्र लगाने वाले वेंडरों से भी सीधे चर्चा की, उनके सुझाव भी संकलित किए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर