मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संरक्षक योगेंद्र दुबे एवं जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने पेंशन कार्यालय में भर्राशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने जारी प्रेस नोट में बताया है कि जिला पेंशन कार्यालय इस समय रिटायर कर्मचारियों को लूटने का ठिकाना बन गया है। रिटायर कर्मी अपने पेंशन प्रकरणों के लिए चक्कर काट रहे हैं, पीपीओ जारी करने के लिए कार्यालयों में उगाही की जाती है, पैसा ना देने पर पेंशन प्रकरण संबंधित कार्यालयों में वापस कर दिए जाते हैं, जिससे कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिससे कर्मचारी को मजबूर होकर पेंशन कार्यालय में पैसा देकर अपना काम करवाने मजबूर होना पड़ता हैं। इस संबंध में पेंशन कार्यालय के अधिकारियों को अनेक बार कर्मचारी संघ द्वारा स्मरण कराया गया है, परंतु पीपीओ के नाम पर की जा रही परेशानी कम नहीं हुई है, मृत कर्मचारियों की विधवा पत्नी एवं अनाथ बच्चों को भी अपने पेंशन प्रकरण और उपादान के लिए अनेक चक्कर काटना पड़ते हैं।
मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा अनेक बार निर्देश जारी किए गए हैं कि कर्मचारियों के रिटायर होने के दो माह पहले ही पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय में भेजकर स्वीकृत करा लिया जावे और कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के पश्चात ही उसे पेंशन दी जाए, परंतु लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आईटीआई, जल संसाधन विभाग, पीएचई, नगर निगम, महिला बाल विकास, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई एवं वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, उपयंत्री, ट्रेसर, लिपिक, भृत्य, ड्राइवर, समयपाल, चौकीदार, माली, हेल्पर, स्थाई श्रमिक, मान चित्रकार, पंप अटेंडेंट, आईटीआई ट्रेनर, शिक्षक, वन पाल, वन कर्मी और लैब असिस्टेंट आदि अनेक कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी प्रकरण पेंशन कार्यालय में लंबित पड़े हुए हैं, आपत्ति के नाम पर प्रकरणों को कर्मचारी के मूल कार्यालय में वापस कर दिया जाता है या निराकरण के नाम पर कार्यालय में लंबित रखा जाता हैं।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जबलपुर के जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय, प्रशांत सोंधिया, देव दोनेरिया, धीरेंद्र सिंह, मुकेश मरकाम, नरेश शुक्ला, संतोष मिश्रा, विश्वजीत पटेरिया, विश्वदीप पटेरिया, मुकेश चतुर्वेदी, योगेश चौधरी, रविकांत दहायत, योगेंद्र मिश्रा, विनय नामदेव, मंसूर बेग, गोविंद बिल्थरे, आलोक बाजपेई, आशुतोष तिवारी, सतीश उपाध्याय, नरेंद्र सेन, संदीप नेमा, अर्जुन सोमवंशी, मनोज राय आदि ने पेंशन कार्यालय में लंबित समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण का तत्काल निराकरण किए जाने की मांग की है।