एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के जबलपुर में स्थित रेवेन्यू विभाग को भोपाल में शिफ्ट करने के लिए हरसंभव प्रयास भोपाल द्वारा किए जा रहे थे, उसी के तहत सीजीएम का स्थानांतरण भी भोपाल कर दिया था। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक तरुण भानोट से उपरोक्त बिषय में सभी ने आग्रह किया था कि यह जबलपुर के साथ अन्याय किया जा रहा है और शक्ति भवन को शक्ति विहीन किया जा रहा है।
इसे रोकने उन्होंने तत्काल प्रयास किया और विधानसभा में मामला उठाया कि इसे रोका जाए जिस पर ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में विधायक को जानकारी दी है कि पावर मैनेजमेंट कंपनी के जबलपुर में स्थित रेवेन्यू विभाग यथावत जबलपुर में ही रहेगा
मध्य प्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के राकेश पाठक, सुनील कुरेले, यूके पाठक, आरएस परिहार, सीताराम कुरचानिया, केएन अग्निहोत्री, दिनेश दुबे, अनूप वर्मा, निर्मल शुक्ला, उमाशंकर दुबे, एसके पचौरी, दिलीप पाठक, मोहन श्रीवास, विमल महापात्रा, मनोज पाठक, जुबेर अहमद, एमपी तिवारी आदि ने पूर्व मंत्री व विधायक तरुण भानोट द्वारा दिए गए सराहनीय सहयोग के लिए उनके प्रति आभार मानते हुए उन्हें बहुत, बहुत धन्यवाद दिया है। फेडरेशन ने इस मुहिम में सहयोग करने वाले सभी विधायकगणों और सांसद के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।