बालाघाट (.हि.स.)। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सोमवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत अमई पंचायत के रोजगार सहायक को गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिकायतकर्ता चिखला निवासी कृष्णा चौधरी के पिता का मकान बन रहा है। जिसकी तीसरी किश्त और जियो टेग के लिए रोजगार सहायक ने 10 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत, लोकायुक्त में शिकायतकर्ता द्वारा की गई थी। जिसकी पुष्टि होने पर आज कार्यवाही की गई।
सोमवार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपित रोजगार सहायक जयचंद्र बिसेन को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में लोकायुक्त टीम डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निलदास, भूपेंद्र दीवान सहित टीम ने रोजगार सहायक को रंगे हाथों पकड़ा है।