मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के अधिकारियों के संगठन मप्रविमं अभियंता संघ की मंगलवार को हुई एक बैठक में कुछ मुद्दों को लेकर जबरदस्त हंगामा हो गया और संगठन में दो गुट बन गए।
अभियंता संघ की बैठक में मौजूद सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हड़ताल के बाद हुई इस बैठक में कुछ मुद्दों को लेकर जमकर बहस हुई, जिसके बाद जमकर हंगामा हो गया।
संघ के एक गुट ने कंपनी प्रबंधन के साथ समझौता करने वाले पदाधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बताया तो यहां तक जा रहा है कि इस दौरान संघ के ऑफिस फर्नीचर में तोड़फोड़ भी की गई।
सूत्रों का कहना है कि संगठन के एक गुट ने संघ की ओ3 स्टार कालम को विलोपित करने वाली मांग को लेकर पदाधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कंपनी प्रबंधन से समझौता करने और 2011 के बाद नियुक्त हुए कंपनी कैडर के अधिकारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
इसके अलावा संघ के एक गुट ने हड़ताल जल्दी खत्म करने पर भी आपत्ति जताई और साथ ही हड़ताल के दौरान अन्य संगठनों को साथ लेने पर भी उनकी नाराजगी थी। हालांकि अभियंता संघ के अध्यक्ष हितेश तिवारी का कहना है कि संघ की बैठक हुई थी, लेकिन उसमें हंगामे जैसी कोई स्थिति नहीं बनी, हां कुछ मुद्दों को लेकर सदस्यों की आपस में बहस हुई थी।