मुरैना (हि.स.)। मुरैना जिले में चाहे रेत माफिया हो अथवा पत्थर माफिया, वह बेखौफ हैं। उन्हें न खाकी का भय और न ही किसी अन्य का। जब भी उन्हें लगता है कि उनके अवैध धंधे के बीच में कोई आ रहा है तो वह उसकी जान लेने से भी नहीं चूकते। ऐसे कई मामले जिले में अब तक सामने आ चुके है। गुरूवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें पत्थर माफिया ने देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव की जान लेने की कोशिश की। हालांकि यह गनीमत रही कि थाना प्रभारी को हमले में ज्यादा चोटें नहीं आईं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मल्हम पट्टी करने के बाद वह अच्छे इलाज हेतु ग्वालियर चले गए।
दरअसल गुरूवार की सुबह सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव खनिज विभाग के लोगों के साथ न्यू कलेक्ट्रेट के सामने स्थित जिला पंचायत कार्यालय वाले मार्ग पर पत्थर माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंचे थे। पुलिस को देख वहां खंडों से भरे ट्रैक्टरों को चालकों ने भगाना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने इन टै्रक्टरों का पीछा गया। कुछ ट्रैक्टर हाईवे रोड स्थित विक्रम नगर में घुस गए। जिनके पीछे रामबाबू यादव भी पहुंच गए।
इस दौरान रामबाबू यादव पुलिस वाहन से उतरकर खंडों से भरे टै्रक्टर में चढ़ गए और उन्होंने चालक को वाहन रोकने को कहा। आनन फानन में ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसका वाहन सड़क किनारे खड़े नीम के पेड़ से जा टकराया। ट्रैक्टर नीम के पेड़ से टकराते ही थाना प्रभारी एकदम से सड़क पर गिरे। जिस वजह से उनके चेहरे व कमर में चोट आई। इस दौरान वहां अन्य पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर में सवार दो लोगों को दबोच लिया। उधर हमले में घायल रामबाबू यादव को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार करने के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
उधर इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल जिला पंचायत कार्यालय मार्ग एवं न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ पहुंचा। लेकिन तब तक खंडों से भरे सभी टै्रक्टर गायब हो चुके थे।