मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केवी सब-स्टेशन नरसिंहपुर, मण्डला, सहित जबलपुर के मनेरी, शाहपुरा में मैन पॉवर सर्विस प्रोवाइडर ठेकेदार गत कई माहों से कनिष्ठ यंत्रियों को शिफ्ट ड्यूटी चार्ट जारी कर, उसमें पहले से ही सब-स्टेशनों में तैनात 7 आउटसोर्स ठेका कर्मियों की एडवांस छुटिटयाँ दर्शा देता है।
आउटसोर्स कर्मियों को जबरिया छुटटी पर भेजने का षडयंत्र रचकर ठेका कर्मी की ड्यूटी में कटौती कर रहा है। इससे प्रत्येक ठेका कर्मी को मासिक वेतन दो हजार रुपये कम मिल रहा है और ठेकेदार आठवें व्यक्ति की सेवायें जानबूझकर प्रतिमाह निरन्तर ले रहा है। विरोध करने पर कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है।
इस आशय का शिकायती पत्र मप्र बिजली आउटसोर्स संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने ऊर्जा मंत्री, एमडी एवं मुख्य महाप्रबंधक एमपी ट्रांसको जबलपुर को प्रेषित कर पिछले 5 माह के ठेकेदार द्वारा जारी एडवांड शिफ्ट ड्यूटी चार्ट की जाँच कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने एवं उसका ठेका दोबारा रिन्यूअल नहीं किये जाने की मांग की है।
मनोज भार्गव ने बताया कि ठेकेदार अपनी पहुंच का अनुचित फायदा उठा रहा है। उसकी स्थापना आईडी एमपीजेवीपी 1530662000 को प्रतिबंधित किया जाये। ठेकेदार न तो आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन देता है और न ही आउटसोर्स कर्मियों को रेनकोट, जूते, हेलमेट जैसी सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करवाई है।
उन्होंने बताया कि यहाँ तक की बिजली ट्रांसमिशन कंपनी ने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक का बोनस दिये जाने के जो आदेश जारी किये थे, इसका भी ठेकेदार ने इसका पालन नही करते हुए आउटसोर्स ठेका कर्मियों को पुराना बोनस अभी तक प्रदान नहीं किया है।