मध्य प्रदेश के जबलपुर में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल लगने के समय में बदलाव किया है।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने तापमान में लगातार गिरावट के कारण छोटे बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुये सुबह की पाली में संचालित जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान एवं मान्यता प्राप्त शालाओं में प्री-प्राइमरी एवं प्राथमिक कक्षाओं का संचालन सुबह 8:30 बजे या उसके बाद से करने के आदेश दिये हैं।
जबलपुर कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है तथा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। आदेश सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त शालाओं पर भी लागू होगा।