MP: कोरोना प्रकोप के कारण बंद हों विद्यालय, बढ़ते संक्रमण को अनदेखा न करे शिक्षा विभाग

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि संपूर्ण प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस का प्रकोप की पुनः बढता दिखाई दे रहा है, जो शासन के भी संज्ञान में है।

इसके विपरित शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के विद्यालय आने का समय प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक कर दिया गया है। इस तुगलकी फरमान से कोरोना विकराल रूप ले सकता है।

जहां एक ओर कोविड-19 के विस्तार रोकने के लिए महानगरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया जा रहा है, बाजार समय के पूर्व बन्द कराये जा रहे हैं, दूसरे प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। फिर ऐसी विषम परिस्थितियों में विद्यालयों को खोले रखना कहां तक उचित है। 

संघ के योगेन्द्र दुबे, जवाहर केवट, प्रहलाद उपाध्याय, मुन्ना लाल पटैल, नरेन्द्र सेन, मनोज राय, शहजाद द्विवेदी, रजनीश पाण्डे, अजय दुबे, अरूण दुबे, विनोद साहू, बलराम नामदेव, अजय राजपूत, गोपाल पाठक, हरिशंकर गौतम, गणेश चतुर्वेदी, कैलाश शर्मा, लक्ष्मण परिहार, हर्ष मनोज दुबे, केके विश्वकर्मा, कृपाल झारिया, नेतराम झारिया, केके तिवारी, सतीश उपाध्याय, मो. तारिख, धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, मनोज पाटकर, सुदेश पाण्डे, मनीष शुक्ला आदि ने प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री को ई-मेल भेजकर मांग की है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संपूर्ण मध्य प्रदेश में विद्यालय बन्द कराये जाएं।