Friday, December 27, 2024
Homeएमपीअवैध कब्जे का नोटिस चस्पा करने गए लोक सेवकों से शाहरुख खान...

अवैध कब्जे का नोटिस चस्पा करने गए लोक सेवकों से शाहरुख खान ने की मारपीट, संयुक्त मोर्चा ने की गिरफ्तारी की मांग

शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाए जाने का नोटिस चस्पा करने गए शासकीय कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, योगेन्द्र दुबे, सुभास शर्मा, राजकुमार चंदेल, विजय रैकवार के नेतृत्व में तहसीलदार गोरखपुर भरत सोनी एवं एसएलआर सरफराज अली को ज्ञापन सौंपा गया। अधिकारियों ने आरोपी पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गोरखपुर थाना अंतर्गत वैदराना गोहल्ला गढ़ा निवासी शाहरुख खान द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया है, तहसील कार्यालय द्वारा कब्जा हटाने के निर्देश होने पर तहसील कार्यालय के कर्मचारी सुरेन्द्र सोंधिया एवं रामसहाय आरोपी के घर नोटिस चस्पा करने गये थे, इसी दरम्यान शारुख खान ने शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट की और अभद्रता करते हुए गालियां दी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई।

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अटल उपाध्याय, संतोष मिश्रा, विश्वदीप पटैरिया, देव दोनेरिया, अर्जुन सोमवंशी, हर्ष मनोज दुबे, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, गोविन्द बिलथरे, इन्द्रपुरी गोस्वामी, किशन विश्वकर्मा, तीरथ साहू ने शासकीय कर्मचारी पर हमला करने वाले को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर