Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीश्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की यूनिट क्रमांक एक ने फिर रचा...

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की यूनिट क्रमांक एक ने फिर रचा निर्बाध विद्युत उत्पादन का नया इतिहास

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 600 मेगावाट   क्षमता की  यूनिट क्रमांक एक ने पुराने सभी रिकार्डों को तोड़ते हुए नया इतिहास रचा। यह यूनिट लगातार 230 दिन से निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। यह इकाई 19 नवम्बर 2021 से निर्बाध व सतत् रूप से विद्युत उत्पादन कर रही है। उल्लेखनीय है कि यह यूनिट फरवरी 2014 को क्र‍ियाशील हुई थी। 

इससे पूर्व वर्ष 2008-09 में पावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 62.5 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 2 ने 205  दिन लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया था। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के सभी अभ‍ियंताओं व कार्मिकों द्वारा एक कार्य योजना बना कर इस लक्ष्य को अर्जित किया गया।

इससे पूर्व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक-11 ने 202 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया था।

पावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक-10 और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार क्रमशः लगातार 186 एवं 130 दिनों का विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बना चुकी हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर