मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ढोंगलिया की 600 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक एक ने तमाम धारणाओं को ध्वस्त करते हुए 200 दिन लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड बनाया।
यह इकाई 19 नवम्बर 2021 से निर्बाध व सतत् रूप से विद्युत उत्पादन कर रही है। 1 फरवरी 2014 को क्रियाशील हुई इस इकाई ने 200 दिनों के लगातार विद्युत उत्पादन के दौरान 71.8 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) और 5.7 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन (पीएएफ) अर्जित किया, जबकि इकाई की विशिष्ट तेल खपत 0.2 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही।
इससे पूर्व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 11 ने 200 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया था।
पावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार लगातार 100 दिनों का विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बना चुकी हैं।