मध्य प्रदेश के बिजली विभाग के समस्त आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारी-अधिकारी अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। कर्मचारी संगठनों की मांगों पर सरकार के द्वारा सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके कारण जिले व प्रदेश की विद्युत व्यवस्था ठप हो रही है। साथ ही इसके कारण आमजन, सरकारी विभाग व उद्योग में प्रभाव पड़ रहा है। यदि कर्मचारी व सरकारी के बीच सहमति नहीं बनती हैं तो जल्द ही प्रदेश में ब्लैकआउट की स्थिति निर्मित हो सकती है। कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के द्वारा जब तक लिखित में मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक पीछे नहीं हटेंगे।
कटनी में प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सहसचिव सतीश साहू, पूर्व क्षेत्र संयोजक कृष्ण मोहन,जिला संयोजक खुर्शीद अंसारी, जिला अध्यक्ष संदीप रजक कृष्णा सोनी, वीरेंद्र, अकील, सीमा , रूपाली असाटी व अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें।
सतीश साहू ने बताया कि आउटसोर्स, संविदा, तकनीकी कर्मचारी के धरना प्रदर्शन के बीच आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने भी समर्थन दिया है। इसके साथ ही बिजली बंद रहने से बहोरीबंद, धरवारा व शहरी क्षेत्रों में बिजली से प्रभावित हुये व शिकायतों में तेजी आ रही है, बिजली विभाग में राजस्व भी नहीं आ रहा है।