Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीबिजली कार्मिकों के लिए MPPMCL चिकित्सालय में त्वचा रोग श‍िविर का आयोजन...

बिजली कार्मिकों के लिए MPPMCL चिकित्सालय में त्वचा रोग श‍िविर का आयोजन 4 दिसंबर को

बिजली कार्मिकों के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के रामपुर स्थि‍त चिकित्सालय में 4 दिसंबर को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक त्वचा रोग श‍िविर का आयोजन किया गया है।

श‍िविर में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ आकाश जैन त्वचा रोग से संबंध‍ित समस्याओं का निदान करेंगे और परामर्श देंगे। विद्युत कंपनियों के कार्मिक से अनुरोध किया गया है कि वे श‍िविर में उपस्थि‍त हो कर अवसर का लाभ उठाएं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर