Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीलंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये जबलपुर कलेक्ट्रेट में 29 जनवरी...

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये जबलपुर कलेक्ट्रेट में 29 जनवरी से लगेगा विशेष शिविर

जबलपुर जिले के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में संभागीय पेंशन कार्यालय द्वारा 29 जनवरी से 5 फरवरी तक विशेष पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस सबन्ध में एक आदेश जारी कर सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय के 31 दिसंबर 2023 तक सेवानिवृत अथवा मृत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों को 29 जनवरी के पूर्व संभागीय पेंशन कार्यालय जबलपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने आहरण संवितरण अधिकारियों को संबंधित लिपिक के साथ शिविर में उपस्थित रहकर पेंशन प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी है।

कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि ऐसे प्रकरण जो पूर्व में संभागीय पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत किये जा चुके हैं एवं संभागीय पेंशन अधिकारी जबलपुर द्वारा सुझाई गई कमी के निराकरण हेतु कार्यालय स्तर पर लंबित हैं, उनका भी नियमानुसार पूर्ण निराकरण कर पीपीओ जारी कराये जाने की कार्यवाही आहरण संवितरण अधिकारियों को सुनिश्चित कराना होगा।

श्री सक्सेना ने शिविर अवधि के पश्चात पेंशन प्रकरण लंबित पाये जाने पर सबंधित आहरण संवितरण अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी भी आदेश में दी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर