आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर की सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के द्वारा खेल जगत में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले एवं खमरिया का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
यूनियन ने एथलेटिक, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्चरी और बैडमिंटन के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। आईएनडीडबल्यूएफ के उपाध्यक्ष अरुण दुबे ने बताया निर्माणी में खेल विधा आज भी जीवित है, इसका परिणाम ये है कि निर्माणी के 40 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया है।
एमआईएल प्रभारी आनंद शर्मा ने बताया कि पावर लिफ्टिंग,बॉडी बिल्डिंग एथलीट में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों खमरिया में जो निर्माणी के लिए खेल रहे हैं, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए इंटक प्रयासरत है।
कार्यक्रम में एचके राय, एस तंदेलू, एफएन राय, शिव गोपाल पांडे, अनुपम भौमिक, संजय बिल्लौर, राज कुमार वर्मा, अजय पुरी, निखिल पॉल, चंद्रशेखर सिंह, नारायण विश्वकर्मा, राम बाबू, योगेश कुमार, संतोष सिंह, कु मिनाती हेंब्रम का सम्मान किया गया
यूनियन के अमित चौबे, राकेश रंजन, अखिलेश पटेल, जीजो जैकब, राकेश जैसवाल, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, मुकेश मुखिया, मुकेश विनोदिया, राहुल चौबे, मुकेश पांडे, रमेश यादव, संतोष सिंह, जीवन सिंह, दीपक कुमार, प्रमोद यादव, रोहित, प्रकाश सेठ ने सभी का स्वागत किया।