Wednesday, October 30, 2024
Homeएमपीएमपी में टीएंडसीपी तैयार कर रहा जीआईएस आधारित नगर विकास योजना

एमपी में टीएंडसीपी तैयार कर रहा जीआईएस आधारित नगर विकास योजना

नगर नियोजन संस्थान द्वारा अभिनव योजना के तहत जी.आई.एस (जियोग्राफिक इन्फोर्मेशन सिस्टम) बेस्ड विकास योजना तैयार की जा रही है। योजना में नजूल, शीट और पैनल डिजीटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है।

खुरई विकास योजना 2035 (प्रारूप का कार्य) प्रचलन में है। इसके साथ ही डिंडोरी, नौगॉव, जौरा और सिहोरा नगरों की प्रारूप विकास योजना का कार्य प्रारंभ किया गया है।

इस कार्य में संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश, जिला कार्यालय तथा नगर तथा ग्राम निवेश और नगरीय निकायों के साथ विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर