Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीअति उच्च दाब लाइनों का मेंटेनेंस करने वाले तकनीकी कार्मिकों का होगा...

अति उच्च दाब लाइनों का मेंटेनेंस करने वाले तकनीकी कार्मिकों का होगा 5 लाख का बीमा, आदेश जारी

मध्यप्रदेश की पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अति उच्च दाब लाइनों का मेंटेनेंस करने वाले कार्मिकों का 5 लाख रुपये का वार्षिक जोखिम बीमा किए जाने का आदेश जारी किया है।

कंपनी ने आज 15 जुलाई को जारी अपने आदेश में कहा है कि एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत अति उच्च दाब लाइनों के संधारण हेतु संबद्ध हॉट लाइन प्रशिक्षित तकनीकी कार्मिकों जो कि अति उच्च दाव लाइनों एवं उपकेन्द्रों में कार्यरत हैं उनका 5,00,000 रुपये मात्र का वार्षिक जोखिम बीमा किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर