Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीआखिरी दौर में है एनपीएस के खात्मे की लड़ाई, रेल मजदूर संघ...

आखिरी दौर में है एनपीएस के खात्मे की लड़ाई, रेल मजदूर संघ की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

एनपीएस के खात्मे और ओपीएस लागू कराने के लिए रेल हड़ताल के लिए कमर कस लें, ये बात महामंत्री अशोक शर्मा ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल कर रहे रेल कर्मियों के बीच आयोजित द्वार सभा में कही।

उन्होंने कहा कि उक्त लड़ाई अपने आखिरी दौर में है। युवाओं की लड़ाई के लिए मजदूर संघ हमेशा तत्पर है। जरूरत है कि सभी रेल कर्मी एक जुट होकर संघर्ष करें। महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा जारी चार दिवसीय भूख हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी रही।

दूसरे दिन भूख हड़ताल पर आकाश बागड़ी, के.एस. राधाकृष्णन, रामेश रंगा, अमोल कुरकुरे, सुब्रीबासन, सोहित हुड्डा आदि बैठे।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के आगमन पर भी जारी रही भूख हड़ताल

रेलवे बोर्ड अध्यक्षा श्रीमति जया वर्मा सिन्हा संयोग से आज पमरे, मुख्यालय प्रशासनिक दौरे पर आयी हुई इसी बीच भूखहड़ताल प्रदर्शन कर रहे रेल मजदूर संघ के सदस्यो ने एनपीएस खात्मे, 18 माह का लम्बित डीए आठवें वेतन आयोग समेत अन्य रेलवे बोर्ड स्तर की समस्याओं को हल कराने का आग्रह किया।

प्रदर्शन के दौरान सघ के एस.एन. शुक्ला, डी.पी. अग्रवाल सतीश कुमार, आर.ए. सिंह, हर्ष वर्मा, दीना यादव, अवधेश तिवारी, रोशन यादव, दीपक केसरी, तरूण बत्रा, त्रिभुवन सिंह, संजय चौधरी, श्यामकला श्रीवास्तव, बॉबी धौलपुरे, देवी यादव, मुकेश दास, अफजल हाश्मी, रोहित चौबे, अजय तिवारी, ललन रावत, अरशद, श्रवण कुमार, सचिन जैन, संतोष त्रिवेणी, दुर्गा तिवारी संजीव श्रीवास, अभिषेक सेन, एस.एन. पौहार, संगीता गुहेरा समेत सैकड़ो रेल कर्मी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर