Friday, December 27, 2024
Homeएमपीएमपी में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे प्रभारी प्राचार्य...

एमपी में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे प्रभारी प्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

अनूपपुर (हि.स.)। शहर के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में गुरुवार की दोपहर बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे प्रभारी प्राचार्य की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद साथी कर्मचारी जिला अस्पताल ले गए। जहां ड्यूटी डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। गुरुवार को मूल्यांकन के दौरान प्रभारी प्राचार्य पुरुषोत्तम पिता कुंवर सिंह (44) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह लहसुना गांव के निवासी थे।

मूल्यांकन दौरान पेट दर्द की शिकायत होने पर वह बेंच पर लेट गए। इसके बाद शिक्षक उन्हें ऑटो से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिए। सुचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर