Friday, March 14, 2025
Homeएमपीसंजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की यूनिट ने किया लगातार 100...

संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की यूनिट ने किया लगातार 100 दिन से ज्यादा विद्युत उत्पादन

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के विद्युत गृहों के द्वारा लगातार विद्युत उत्पादन करने की शृंखला में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने लगातार 100 दिन से अध‍िक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया। रिकार्ड कायम करने वाली यूनिट 20 अक्टूबर 2024 से लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है। 

संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने विभिन्न मापदंडों में भी उपलब्ध‍ि हासिल की। यूनिट ने 89.44 फीसदी प्लांट अवेलेबिलिट‍ी फेक्टर (पीएएफ), 86.32 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 8.71 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन (एपीसी) की उपलब्ध‍ि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है। 

जनरेटिंग कंपनी की 11वीं यूनिट ने हासिल की उपलब्ध‍ि

इस वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की लगातार 100 दिनों से अध‍िक विद्युत उत्पादन करने की उपलब्ध‍ि हासिल करने वाली यह 11 वीं यूनिट है। इस वित्तीय वर्ष में इसके पूर्व 10 यूनिट ने लगातार 100 दिनों से अध‍िक विद्युत उत्पादन करने की व‍िश‍िष्ट उपलब्ध‍ि हासिल की है। इसके अलावा तीन यूनिट ने 200 से अध‍िक और एक बार 300 दिन तक अनवरत संचालित रहने का नया कीर्तिमान बनाया है।  

ऊर्जा मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई

मध्‍य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को इस उपलब्ध‍ि पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे इसी भावना से कार्य करते हुए विद्युत उत्पादन के नए कीर्तिमान रचेंगे। उनकी बेहतर कार्यनिष्पत्त‍ि से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बरकरार हुई है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu