Wednesday, October 16, 2024
Homeमध्यप्रदेशबालाघाट में सर्चिंग पर निकले CRPF जवानों का वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक की माैत, चार गंभीर

बालाघाट में सर्चिंग पर निकले CRPF जवानों का वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक की माैत, चार गंभीर

बालाघाट (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार सुबह सीआरपीएफ जवानाें का वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में एक जवान की माैत हाे गई, जबकि चार गंभीर रुप से घायल है। घायलाें काे महाराष्ट्र के गोंदिया रेफर किया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पूरी घटना बिरसा थाना क्षेत्र के गर्राटोल के पास की बताई जा रही है। रविवार सुबह करीब 6 बजे थाना बिरसा अंतर्गत सीआरपीएफ 7 बीएनडी कंपनी मछुरदा एरिया डामिनेशन के लिए रवाना हुए थे। इस दाैरान पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास प्राइवेट बोलेरो वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया।

इस हादसे में छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी कॉन्स्टेबल तारकेश्वर टी (22) की मौत हो गई। वहीं चार अन्य जवान एएसआई यदुनंदन पासवान, इंस्पेक्टर उमेश, एएसआई बिरजू दास, आर. राकेश यादव (30) घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के अन्य जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से महाराष्ट्र के गोंदिया रेफर किया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। यह सभी जवान नक्सल प्रभावित मछूरदा चौकी में पदस्थ है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर