भोपाल (हि.स.) । मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। तेज गर्मी और लू से अब राहत मिलने वाली है। अगले 3 दिन यानी 6 जून तक लू का असर नहीं रहेगा। आज मंगलवार को राजधानी भोपाल और जबलपुर समेत 32 जिलों में आंधी और गरज-चमक वाला मौसम रहेगा। कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है।
इससे पहले सोमवार को बिजावर, पृथ्वीपुर और खजुराहो सबसे गर्म रहे। छतरपुर के बिजावर में तापमान सबसे ज्यादा 45.8 डिग्री रहा। सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बैतूल समेत कई जिलों में बारिश भी हुई। वहीं, सबसे गर्म टॉप-10 शहरों में बिजावर, पृथ्वीपुर के अलावा खजुराहो, नौगांव, शिवपुरी, दमोह, सागर, ग्वालियर, रीवा और गुना भी शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में नौतपा खत्म होते ही बारिश का दौर शुरू हो गया। सोमवार को इंदौर, भोपाल, धार, बैतूल समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया कि केरल में एक दिन पहले दस्तक देने के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। इससे प्रदेश में समय पर पहुंचने की संभावना है। वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आंधी, बारिश का दौर बन रहा है। यह अगले कुछ दिन तक जारी रहेगा। मंगलवार को आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।