Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीपुरानी पेंशन की बहाली के लिए होगा आर-पार का आंदोलन, WCREU की...

पुरानी पेंशन की बहाली के लिए होगा आर-पार का आंदोलन, WCREU की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

सरकारी कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर JFROPS एवं AIRF के आह्वान पर आज 10 जनवरी 2024 सुबह 9 बजे से जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष 4 दिवसीय क्रर्मिक भूख हड़ताल शुरू की गयी।

WCREU के मंडल अध्यक्ष का. बी.एन. शुक्ला ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर जबलपुर, सतना, एनकेजे, ब्यौहारी, दमोह, सागर एवं पिपरिया में 4 दिवसीय क्रर्मिक भूख हड़ताल की जा रही है।

जबलपुर में आज तीसरे दिन का. देवेन्द्र सिंह बघेल, का. राकेश कुमार, का. आलोक, का. अतुल ठाकुर, का. देवी सिंह डोंगरे, का. प्रशान्त नामदेव, का. प्रवीण सिंह नेगी, का. रोहित, का. मनोज कुमार, का, अविनाश शर्मा, का. अब्दुल मतीन हाशमी, का. अमरजीत यादव, का. कोमल प्रसाद गर्ग, का. रामलखन पटेल का. अंकित चौरसिया का. सचिन नामदेव क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में युवा रेल कर्मचारी हड़ताली साथियों के समर्थन एवं उत्साहवर्धन हेतु नारेबाजी करते हुये हड़ताल स्थल पर बैठे।

WCREU के मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि NPS को हटाकर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कराये गये स्ट्राइक बैलेट मे 99% रेल कर्मचारियों ने AIRF/WCREU द्वारा NPS के खिलाफ लिये गये हड़ताल के निर्णय के पक्ष में मतदान किया था।

इसी तारतम्य में JFROPS के आह्वान पर आन्दोलन का शंखनाद किया जा रहा है। यदि केन्द्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय नहीं लेती हैं तो आने वाले समय में जबरदस्त रेल हड़ताल होगी। युवा रेल कर्मचारियों में NPS हटाने को लेकर भारी आक्रोश है। क्रर्मिक भूख हड़ताल के दौरान का. जरनैल सिंह, ए. कृष्णाराव, सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर