भोपाल (हि.स.)। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। कई शहरों में पारा 43-44 डिग्री पहुंच गया है। शनिवार को दतिया में तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ग्वालियर में 45 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। अगले 4 दिन यानी 22 मई तक ग्वालियर-चंबल के साथ निमाड़ के जिलों में भी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। यहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। जो मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी का मौसम बन रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा में दिन में तो तेज गर्मी पड़ रही है, लेकिन शाम को बादल छा रहे हैं। शनिवार को कुछ जगह बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, रविवार को उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी और पूर्वी-दक्षिण हिस्से में बारिश होने की संभावना है। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी गर्मी का असर अधिक रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि 19 मई को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में लू का अलर्ट है। वहीं, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में आंधी-बारिश की संभावना है। 20 मई को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में हीट वेव यानी, गर्म हवाओं का अलर्ट है। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 21 मई को खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं, 22 मई को ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में भी लू चलने का अनुमान है।