Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीसात देशों के ट्रेड कमिश्नर के इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में आने की मिली...

सात देशों के ट्रेड कमिश्नर के इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में आने की मिली सहमति, अडानी समूह व एक्सेंचर कंपनी के सीईओ भी आयेंगे

ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर ‘रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव’ के लिये सज-धजकर तैयार हो रही है। इस इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगिक विकास में नए-नए आयाम जुड़ेंगे। इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए अब तक 7 देशों के ट्रेड कमिश्नर के आने की सहमति मिल चुकी है। साथ ही अडानी समूह से करन अडानी एवं एक्सेंचर जैसी जानी-मानी कंपनियों के सीईओ सहित बड़े-बड़े उद्योगपति व निवेशक भी रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश भर में रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसी कड़ी में 28 अगस्त को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तथा राज्य सरकार के मंत्रिगण एवं देश और दुनिया के उद्योगपति व निवेशक भाग लेंगे।

स्थानीय उद्यमियों के उत्पादों को देश और दुनिया तक पहुँचाने में बायर-सेलर मीट भी ग्वालियर की रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव का सबसे अहम पहलू होगा। बायर सेलर मीट के लिये लगभग तीन हजार उद्यमियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है।

रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जिन देशों के ट्रेड कमिश्नर द्वारा आने की सहमति दी गई है उनमें नीदरलैंड, जाम्बिया, कनाडा, कोस्टारिका, ताइवान, टोंगो व घाना शामिल हैं। इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के प्रदर्शनी सेक्टर में विभिन्न उत्पादों पर 42 सेक्टर लगेंगे। साथ ही निवेश को लेकर वन-टू-वन मीट भी होगी। इसके अलावा राज्य शासन के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी मध्यप्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं और सुविधाओं पर प्रजेण्टेशन भी देंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर