Saturday, January 18, 2025
Homeएमपीट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025: फाइनल मुकाबलों में पावर स्मैशर्स, टाइटन्स एवं...

ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025: फाइनल मुकाबलों में पावर स्मैशर्स, टाइटन्स एवं स्ट्राइकर्स ने जीता खिताब

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आज शनिवार को स्थानीय पांडुताल स्टेडियम में ‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग-2025’ के फाइनल मैच खेले गए।

प्रथम फाइनल मैच टाइटन्स एवं जॉइंट्स के बीच खेला गया, इस श्वासरोधी मैच मे नरेंद्र तिवारी की धुआंधार बल्लेबाजी एवं अजय सिंह की घातक गेंदबाजी ने टाइटन्स को विजय दिलाई। 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टाइटंस ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर खिताब जीता। पहले खेलते हुए जॉइंट्स ने चंद्रकांत श्रीवास्तव के 15 रन तथा राहुल के 11 रन की मदद से 7 विकेट पर 66 रन बनाए। अजय सिंह ने तीन विकेट लिए। जवाब में टाइटंस की टीम ने नरेंद्र तिवारी के धमाकेदार 32 रनों की बदौलत एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।

पुरुष वर्ग में स्ट्राइकर्स ने प्रबल दावेदार वारियर्स पर 7 विकेट की जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। पहले खेलते हुए खराब शुरुआत के बाद सुमन्त मिश्रा के तीन छक्के की मदद से बनाए गए 31 रन व तबरेज के धैर्यपूर्ण 13 रन की बदौलत वारियर्स निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन बनाने में सफल रहे। योगेश ने तीन विकेट व दिलीप थापा व रघु ने दो-दो विकेट हासिल किया। जवाब में प्रवीण के 20 गेंद में चार छक्कों की सहायता से बनाए गए नाबाद 34 रनों तथा दिलीप थापा के एक छक्के और एक चौके की मदद से बनाए गए 18 रन की बदौलत 10वें ओवर में ही स्ट्राइकर्स ने तीन विकेट खोकर चैंपियन बनने का गौरव पाया।

महिला वर्ग में पावर स्मैशर्स चैंपियन

वहीं महिला मुकाबले में पावर स्मैशर्स ने एकतरफा मुकाबले में पावर प्रिंसेस को 10 विकेट से मात देकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। महिला वर्ग में पावर प्रिंसेस की टीम ने पहले खेलते हुए अर्पिता के 27 रनों तथा कल्पना धुर्वे के 15 रनों की मदद से निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर 57 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। नीता पटेल ने दो विकेट लिए। जवाब में वूमेन ऑफ द मैच तथा प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाज मेघा चक्रवर्ती के तीन चौके और एक गगनचुंबी छक्के की मदद से विस्फोटक नाबाद 35 रन और अनु के नाबाद 17 रन की बदौलत पावर स्मैशर्स ने बिना विकेट खोये खिताब पर कब्जा जमाया।

इसके पूर्व महिला खिलाड़ियों से परिचय मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्षा डॉक्टर अंजना तिवारी ने प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय के मुख्य अभियंता मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट के वरिष्ठ अधिकारी तथा परिवारजनों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।

संबंधित समाचार

ताजा खबर