मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी नेे जबलपुर जिले में अपनी ट्रांसफारमेशन क्षमता में बढ़ोत्तरी करते हुए 220 के व्ही सबस्टेशन पनागर में एक 50 MVA क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है इस ट्रांसफार्मर के चालू हो जाने से जबलपुर की शहरी आबादी सहित आस पास की औद्योगिक इकाईयों सहित कृषि एवं घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। अब उन्हें भरोसेमंद उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई समुचित वोल्टेज पर उपलब्ध रहेगी।
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि 220 KV सब-स्टेशन पनागर से जबलपुर के कुछ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों तथा सिहोरा क्षेत्र के एचटी उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। सिहोरा क्षेत्र की इन औद्योगिक इकाइयों के साथ जबलपुर के आस-पास बढ़ रही रहवासी कालोनियों को दृष्टिगत रख विद्युत की मांग का आंकलन कर स्वतः संज्ञान से एमपी ट्रांसको ने यह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किया है।
जबलपुर के जेपी नगर के लिये पनागर से एक नया फीडर लाया गया है जिससे जे पी नगर और गोहलपुर क्षेत्र के लिए अब डबल सप्लाई की व्यवस्था हो गई है, इसके अतिरिक्त खजरी बाई पास में बने नये 33/11 KV सब-स्टेशन को भी पनागर सब-स्टेशन से सप्लाई मिला करेगी।
2273 MVA हो गई है जबलपुर की पारेषण क्षमता
पनागर में 50 MVA ट्रांसफार्मर स्थापित हो जाने से पनागर की ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 132 KV साइड 90 MVA की हो गई है। जबलपुर जिले में ट्रांसमिशन कंपनी अपने चार 220 KV सब-स्टेशन व 132 KV के 9 सब-स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। अब जबलपुर जिले की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 2273 MVA की हो गई है। जिसमें 220 KV साइड 1180 MVA तथा 132 KV साइड 1093 MVA की स्थापित क्षमता शामिल है।